Karnataka Cyber Cell Bank Account Freeze Karde To Kya Kare: हेलो दोस्तों मैं Advocate Kuldeep Singh Gurjar अपने Blog Law Solution India में आज आपको बताएंगे की gujarat cyber cell से bank account freeze ज्यादातर क्यों हो रहे हैं और यह freeze होते किस वजह से तो चलिए जानते हैं ।
Bank Account Freeze होते क्यों है
दोस्तों Bank Account Freeze ज्यादातर gaming के जरिए, P2P Binance के जरिए और telegram के जरिए जो पैसा हमें मिलता है वह टोटली किसी व्यक्ति के साथ में फ्रॉड करके वह अमाउंट हमें दिया जाता है क्योंकि ज्यादातर telegram, online gaming और P2P Trading के जरिए ज्यादातर लोगों के साथ में फ्रॉड हो रहा है, तो उस बीच में जब जिस व्यक्ति के साथ में वह फ्रॉड होता है तो वह कंप्लेंट कर देता है तो कंप्लेंट करने के दौरान cyber cell वाले उस amount को trace करते हैं। अब वह पैसा जिस जिस व्यक्ति के अकाउंट में जाता है उन सभी लोगों के अकाउंट फ्रिज हो जाता है।
इसमें कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं होता है फिर भी उनके अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया जाता है क्योंकि वह पैसा हमारे पास कहीं से भी आ सकता है ऑनलाइन आ सकता है और आने के दौरान cyber cell वाले bank account को debit freeze या particuler amount को hold या lien पर रख देते हैं ।
Bank से Cyber Cell की Details कैसे लें
जब हमारा bank account freeze हो जाता है तो हमारे पास mail के जरिए सारी details आ जाती है लेकिन कभी-कभी mail नहीं आता है और ना ही मैसेज आता है और हम सोचते हैं ज्यादा ट्रांजैक्शन की वजह से हमारा account freeze हो चुका है लेकिन ज्यादातर ऐसा नहीं होता है।
तो सबसे पहले हमें बैंक जाना चाहिए बैंक से Request करनी चाहिए कि वह बताएं हमारा bank account कौन सी cyber cell से freeze हुआ है और इसमें acknowledgement number यानी complaint number भी लेना होता है और बैंक से यह भी जानकारी लेनी होती है कि वह हमारे account में ऐसा कौन सा amount आया है जिसकी वजह से हमारा account freeze हुआ है ।
Read More: गुजरात साइबर सेल बैंक अकाउंट फ्रीज़ कर दे तो क्या करें?
लेकिन कभी-कभी हमें बैंक से details नहीं मिल पाते हैं तो आप अपने नजदीकी cyber cell में जाकर या 1930 पर कॉल करके भी अपने साइबर सेल की जानकारी ले सकते हैं कि आपका account कौन से cyber cell से freeze हुआ है ।
Cyber Cell Details मिलने के बाद क्या करें
सबसे पहले आपकी जिस थाने से complaint आई होगी उसी थाने में जाके, पहले आपको अपने investigation officer से बात करके वहां से अपने अकाउंट को क्लियर करवाना होगा और जो फ्रॉड का पैसा होगा वह हमें रिटर्न करना पड़ेगा ।
फिर उसके बाद investigation officer, account ko unfreeze करवाने के लिए मेल के जरिए noc आपके नूडल ऑफिसर और बैंक में सेंड करा दी जाती है जैसे ही वह noc मैनेजर को रीसीव हो जाएगी, तो आपका बैंक अकाउंट 24 से 48 घंटे के अंदर अनफ्रीज हो जाता है।
अगर आपका अकाउंट कही से भी या किसी वजह से अनफ्रीज नहीं होता है या आप वहां जा नहीं सकते तो आप हमारे दिए गए हेल्पलाइन नंबर 90843 63995, 95487 63563 पर भी कॉल करके अपने अकाउंट को भी unfreeze करा सकते है ऐसे ही जानकारी लेने के लिए आप हमारा Youtube chennal भी subscribe भी कर सकते है ।
Also Read: अगर मेरा भी बैंक अकाउंट साइबर सेल से ब्लॉक हो जाए तो क्या करें?