Agar Mera Bhi Bank Account Cyber Cell Se Block Ho Jaye To Kya Karen: हेलो दोस्तों मैं Adv. Kuldeep Singh Gurjar आपके अपने इस ऑर्टिकल में आपको बताएंगे कि आपका भी bank account freeze हो जाए तो क्या करें तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देर के।
दोस्तों ज्यादातर आपने देखा होगा हम जैसे ही गेमिंग खेलते हैं p2p ट्रेडिंग करते हैं या किसी अन्य पार्टी के जरिए फ्रॉड का पैसा आने के कारण हमारा बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाता है लेकिन इस बैंक अकाउंट फ्रीज को अब अनफ्रीज कैसे करें तो चलिए जानते हैं की आप अपने अकाउंट को कैसे अनफ्रीज कर सकते हैं।
सबसे पहले तो आपको अपने बैंक में जाकर अपने साइबर सेल की जानकारी लेनी पड़ती है कि आपका अकाउंट कौन सी साइबर से फ्रीज है इसमें क्या acknowledgement number यानी कंप्लेंट नंबर है और इसमें कितना disputed amount यानी जिस पैसे की वजह से फ्रीज हुआ है या कितना फ्रॉड का पैसा आया है जिसकी वजह से आपका अकाउंट फ्रीज हुआ है।
जानकारी लेने के बाद आपके पास जो पैसा आया है अगर आपका वह genuine amount है तो आप उसके लिए अपने behalf पर एक लीगल नोटिस निकलवा सकते है जिसको हम रिप्रजेंटेशन कहते हैं इसमें आपका एक प्रेजेंटेशन जाता है रिप्रेजेंटेशन में आपके सभी डाक्यूमेंट्स साइबर सेल में भेजे जाते है जिससे आपको साइबर सेल वेरीफाई कराया जाता है कि आपके पास जो अमाउंट आया है पूरा की पूरा genuine amount है और आपने कोई भी फ्रॉड नहीं किया है जिससे कि साइबर सेल वाले उस अमाउंट को वेरीफाई करने के बाद जब इन्वेस्टिगेशन क्लियर हो जाती है।
तो उसके बाद आपका अकाउंट अनफ्रीज हो जाता है और कभी-कभी तो साइबर सेल वाले उस particular amount पर hold लगाकर आपके पूरे account को अनफ्रीज कर दिया जाता है जिससे कि आप पूरे अपने अकाउंट को use कर सके और आप किसी अच्छे साइबर एडवोकेट के जरिये अपना रिप्रेजेंटेशन भिजवा सकते हैं जिससे कि आप आगे के लिए safe रहे और आपके साथ कोई भी legal proceedings ना हो जिससे कि आपको भविष्य में कोई परेशानी ना हो।
लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमें उसे अकाउंट भी बहुत जरूरत थी होती है और उसे अकाउंट में ज्यादा पैसा भी फंसा हुआ होता है तो इस बीच में हमें साइबर सेल में ही जाकर अपना अकाउंट अनफिट करना पड़ेगा तो सबसे पहले आपको साइबर चल जाना पड़ेगा वहां से अपने इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर से बात करनी पड़ेगी और जो कंप्लेंट का जो अमाउंट हमारे अकाउंट में आया है।
Read More: गुजरात साइबर सेल बैंक अकाउंट फ्रीज़ कर दे तो क्या करें?
वह पैसा भी हमें रिटर्न करना पड़ेगा जिससे कि सामने वाला व्यक्ति अपने कंप्लेंट रिटर्न कर देगा उसके बाद निक हमारे बैंक में सेंड कर दी जाती है फिर उसके बाद हमारा अकाउंट चालू हो जाता है अगर आप किसी वजह से साइबर सेल में नहीं जा सकते हैं तो आप किसी अच्छे एडवोकेट को या हमारे जरिए भी अपने अकाउंट को अनफ्रीज करा सकते हैं।
लेकिन कभी तो ऐसा भी होता है हमारे अकाउंट में ज्यादा फंड आ जाता है और वह सारा जेनुइन अमाउंट होता है फिर भी हमारा अकाउंट फ्रीज हो जाता है क्योंकि सामने वाले पार्टी ने किस व्यक्ति के द्वारा वह अमाउंट लिया है वह कैसा अमाउंट है हमें भी उसे अमाउंट की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है अब उस बीच में हम किसी भी complainant को जरूरी नहीं की पूरा की पूरा अमाउंट रिटर्न करें, क्योंकि हमने तो किसी के साथ फ्रॉड किया ही नहीं है तो इसमें हम अपने बैंक अकाउंट को अनफ्रीज करने के लिए 431 और 457 सीआरपीसी के तहत मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक आवेदन दायर कर सकते हैं या हम उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर कर सकते हैं और अपने अकाउंट को अनफ्रीज़ करा सकते है।
या फिर आप साइबर सेल में जाकर अपने investigation officer से बात करके वहां से अपने अकाउंट को क्लियर करवाना होगा और जो फ्रॉड का पैसा होगा वह हमें रिटर्न करना पड़ेगा। फिर उसके बाद साइबर सेल वाले मेल के जरिए NOC आपके नूडल ऑफिसर और बैंक में सेंड करा दी जाती है जैसे ही वह NOC हमारे मैनेजर को रीसीव हो जाएगी, तो हमारा अकाउंट 24 से 48 घंटे के अंदर अनफ्रीज हो जाता है।
अगर आपका भी अकाउंट पूरे भारत में कहीं से फ्रिज हुआ है तो आप हमारे दिए गए हेल्पलाइन नंबर 90843 63995, 95487 63563 पर भी कांटेक्ट करके पूरी जानकारी ले सकते हैं और हमारी Low Solution India की team आपके अकाउंट को अनफ्रीज करने में आपकी पूरी मदद करेगी धन्यवाद।